Thursday, November 24, 2011

तू वापस आजा ....!!

थक गई है नज़रे लहू लुहान हुआ पड़ा है दिल ए अरमान,
बेबसी ओर बेकदी का बोझ ढ़ोते ढ़ोते झुक गया है आत्म सम्मान !!

ये छंद, ये काव्य, ये ख्वाब, ये मंजिल,
ये रिश्ते, ये नाते, ये जख्म, ये दर्द,
सब के सब तीर चुभाते दीखते है,मूक बनके बैठे मेरी चाहत पे,
जब तू एक खामोश होकर रूठ जाता मुझसे,
ऐसी ना जाने कितने उँगलियाँ उठ जाती है मेरी वफ़ा के अस्मत पे,
इल्तजा मेरी बस यही होगी ऐ मेरी पाक-ए-सनम तुझसे,
तू हर खता कर ले मुझसे बस यूँ खामोश ना हो इस दिल से !

कहीं दरख़्त से झांकती मुझको आज भी फेरों का वो मंजर,
जिसको तेरी बेवजह की दूरियों ने बना दिया है खंजर,
वक़्त की कुटिलता ने ले लिया है बहुत इम्तहान रिश्तों का,
महसूस कर मेरी आखों से दर्द इनका ओर फ़र्ज़ निभा अपने हिस्सों का,
इससे पहले की ठेस ओर पहुंचे मेरे आत्म सम्मान को
ओर टूट के बिखर जाऊं तेरी राहों में,
तू वापस आजा बनके वही खुशियों मेरी बाँहों का,
तू वापस आजा बनके वही खुशियों मेरी बाँहों का ... !!

में जीना नहीं चाहता...... !!

ऐ दिन जला दे मेरे बदन को, सूरज की तपिस से,
में जीना नहीं चाहता ….,
ऐ रात छुपाले मुझको अपने अंधेरों में,
में सुबह देखना नहीं चाहता ….,
ऐ हवा पनाह कर दे मेरी सांसे सीने से,
में खुद में घुटना नहीं चाहता ….,
ऐ ज़मी दफ़न कर ले मुझको अपने आगोश में,
में यार को ये रोनी सूरत दिखाना नहीं चाहता ….,
ऐ सनम सच पूछो तो यार मेरे,
में तेरे बिन जीना नहीं चाहता ….,
में तेरे बिन जीना नहीं चाहता ….!!

Wednesday, November 16, 2011

में ओर मेरा अस्तिव ....!!

बाहरी परिवेश का दुय्न्द मेरे अंतरात्मा में चल रहा था,
में लड़ रहा था खुद से ओर सवाल पे सवाल ज़ेहन पूछ रहा था,
क्या हूँ में, ओर क्या है मेरा अस्तिव -२
बोझिल मन भी न जाने क्यों, मुझे यही सवाल बार बार कर रहा था !
पर कुछ ऐसे सवाल है जिनके कभी जवाब नहीं होते,
जैसे कुछ किये कर्मो के कभी हिसाब नहीं मिलते,
पर इतना काफी नहीं था मेरे ज़ेहन को समझाने के लिए,
वो तो तैयार था मानो,  ऐसे कई जंग लड़ने के लिए !
इतने पे भी हारा नहीं था में,
हाँ थोडा थक गया था, अहम् ओर अस्तिव की इस लड़ाई से,
जहाँ जिस्म हार चूका था दिमाग ओर दिल की इस रुसवाई से,
वही थोड़ा ठहर कर मैंने मन को समझाया,
ओर उसको अपने साथ मिलाया,
फिर मिलकर हमने के प्लान बनाया,
क्यों ना हम सबको आमने-सामने करवा दे,
ओर साथ ही साथ सभी ज्ञानइन्दारियां के मालिक आत्मा राम को भी ये खबर भिजवा दे,
बड़ा संभल कर ओर मुश्तेदी से हमने ये चाल चल दी,
थोड़े वक़्त में ये खबर जंगल में आग की तरह फिर पुरे जिस्म में फेल गई ,
होना क्या था आत्मा राम की आने की खबर से फिर सब बघियाँ उड़ गई,
पर अब कर भी क्या सकते थे ये, खबर तो आत्मा राम तक पहुँच गई थी ,
ना चाहते हुए भी इनके वो आमने-सामने आ घड़ी आ गई थी,,
सबलोगो के बीच अहम् ओर अस्तिव की आज लड़ाई थी,
खोफ ओर दहशत ने भी मिलकर क्या खूब समा बनाई थी,
शायद इसलिए की आज इस जिस्म की एक ऐतिहासिक लड़ाई थी,
तभी अचानक एक आवाज़ ने सबकी दहशत को शांत किया,
तुम सब अपने हद में रहो आत्मा राम ने ये कह कर सबपे प्रहार किया,
तेरा वजूद मुझसे है ये मत भूलो,
अगर इस जिस्म में रहना है तो मस्त होके बस खेलो और कूदो,
हम सब एक दुसरे के पूरक है, बाहरी परिवेश तो मोके ओर धोखे के बस मूरत है,
चलो हाथ उठाओ और उस आदि शक्ति को याद करो,
ओर बोलो भगवन में ओर मेरे अस्तिव को माफ़ करो , में ओर मेरे अस्तिव को माफ़ करो !!

चन्द अधूरे शब्द मेरे...... !!


चन्द अधूरे शब्द मेरे... वक़्त के उन पन्नो से मुझे पुकार रहे थे,
छोड़ा था जिसे कभी कुछ ना समझ कर,
आज वही मेरे भावनाओं से मिलकर मुझे रुला रहे थे !! 
अल्फाजों का डोर थामे शायद आज भी,
वो मेरा बनना चाहता था एक एहसास,
गुजरे पल में मुझे घसीट कर, मेरे साथ...
उन दर्द के बादलों में उड़ना चाहता था परवाज़,
पर शायद उनको ये पता नहीं मैंने दर्द के साथ जीना छोड़ दिया,
गुम होके सपनो में रातों को जगना छोड़ दिया,
पाके साथ ख़ुशी की पूरी,
मैंने जिन्दगी की अधूरी ख़ुशी छोड़ दिया,
अब तू भी छोड़ मुझको,
वरना तेरी अधूरी वजूद खोएगा तुझको,
चन्द अधूरे शब्द मेरे...
वक़्त के उन पन्नो से मुझे पुकार रहे थे,
छोड़ा था जिसे कभी कुछ ना समझ कर,
आज वही मेरे भावनाओं से मिलकर मुझे रुला रहे थे !! 

Sunday, November 13, 2011

कोई अपना नहीं है !!

कोई अपना नहीं है इस दुनिया के भीड़ में,
आस्तीन में  खंजर लिए बैठे सब मोके की तहजीर में,
क्या दोस्त क्या दुश्मन क्या अपना क्या पराया सब के सब जुड़े है एक ही जंजीर में,
गलतियाँ तो मैंने की जो सब को अपना समझ बैठा,
अपने ही हाथों से अपनी दिल के मासूमियत को लुटा बैठा,
हिसाब किया जो आज हमने इनके जख्मों का,
खुद में उलझ गया मनो सतरंज का हरा हुआ वजीर में,
कोई अपना नहीं है इस दुनिया के भीड़ में,
आस्तीन में  खंजर लिए बैठे सब मोके की तहजीर में !

बेमतलब की लगती है ये दुनिया,
हर साक पे बैठा है उल्लू,
भरोसों का खून करती दिखती है जहाँ ओर उनकी ये टहनियां,
कर के क़त्ल मेरे सादगी का बढ़ा ले एक ओर नाम अपने खुदगर्जी के जागीर में,
कोई अपना नहीं है इस दुनिया के भीड़ में,
आस्तीन में  खंजर लिए बैठे सब मोके की तहजीर में !

जी तो करता है आज तुम जैसा ही बन जाऊं,
ओर तबाह कर दू तुम जैसे की वजूद को पर ये मुमकिन नहीं ,

तेरा इमान होगा दोलत खुदगर्जी,
पर मेरी तो चाहता हैं आज भी तू वहां से वापस हो जा बन के मेरा मुजरिम ही सही,
देख कैसे गले लगाने तो अब भी बैठा हूँ तुझे तेरे ही हांथों से लुट जाने के बाद फकीर में,
कोई अपना नहीं है इस दुनिया के भीड़ में,
आस्तीन में  खंजर लिए बैठे सब मोके की तहजीर में !!

आशाओं का सवेरा ...!!

गम की सतहों पर आशों का सवेरा था,
दूर थी, मंजिल मगर पास किनारा था,
ख्वाब तो थे ज़िंदगी के बहुत मगर उनका नहीं कोई बसेरा था ,
गम की सतहों पर आशों का सवेरा था !!
न जाने क्यूँ इतनी बोझील हो गई,
ज़िंदगी अपने ही ख्यालों में,
शायद फुर्सत से ये बातें करूँगा,
अपने जेहन से सवालों में,
अब तो हर वक़्त जलता रहता हूँ घनी पेड़ की छाओं में,
चाहे खड़ा रहू कहीं भी या किसी भी फिजाओं में,
गम की सतहों पर आशों का सवेरा था,
दूर थी, मंजिल मगर पास किनारा था !!

लगता हैं हम जैसों की ज़िंदगी का कोई पहलु न होगा,
बयाँ करने के किये पन्ने तो होंगे,
मगर पढने के कोई मज्बुल न होगा,
अल्फाजों के फूल गिरेंगे जरुर राहों पर,
जब काटों से जख्मी पेड़ न होगा,
हंस लो यारों मुझपे मगर हमको है ये यकीं,
भँवर तो होंगे ज़िंदगी में बहुत मगर, एकदिन उनपे कोई मिर्ग तृष्णा न होगा !
गम की सतहों पर आशों का सवेरा था,
दूर थी, मंजिल मगर पास किनारा था !!

तेरी यादों का इस कदर सहारा है ....!!


तेरी यादों का इस कदर सहारा है,
दूर साहिल पे जैसे मोजो का किनारा है,
कैसे कह दू की कोई ख़ुशी नहीं हमको,
जबकि इसी दम से है दम, की तू हमारा है !!

जिन्दगी हो जाये चाहे कितना भी तन्हा,
वक़्त कर ले हमसे चाहे कितनी भी खता,हम याद तुझी को करेंगे,
उस रब की मूरत की तरह,
तुझे पत्थर बनने पे पूजा हमी करेंगे !
अब तो अपनी तन्हायों में यही पुकारा है
तेरी यादों का इस कदर सहारा है,
दूर साहिल पे जैसे मोजो का किनारा है !!

जिक्र नहीं थी कहीं हाथों की लकीरों में, तेरे साथ की,
शायद इसलिए कदर नहीं की मैंने अपने जज्बात की,
घुट पी के जुदाई का, दबाया हर अरमान को सीने में,
हंस-हंस के सह गया सब कुछ, फिर भी शिकायत नहीं की जीने में,
अब तो अपनी तन्हायों में यही पुकारा है
तेरी यादों का इस कदर सहारा है,
दूर साहिल पे जैसे मोजो का किनारा है !!

मिलते है हर कोई इस दुनिया में, फिर बिछड़ जाते है,
भूल कर लोग उन्हें आगे निकल आते है,
में ना भूलू कभी तेरे इस प्यार को, बस इतनी दुआ करना,
अपनी यादों की गलियों में, तू इतनी सी जगह बनाये रखना,
अब तो अपनी तन्हायों में यही पुकारा है
तेरी यादों का इस कदर सहारा है,
दूर साहिल पे जैसे मोजो का किनारा है !!

दिल चाहता क्या है ....!!


पता नहीं, ये दिल चाहता क्या है,
हर पल खुद से उलझता क्यूँ है !
कहने को हूँ मैं तन्हा पर अकेला नहीं,
मंजिल है पर रास्ते नहीं.
इस आवारगी में कहाँ चला, किधर पंहुचा,
कुछ पता नहीं, कुछ पता नहीं !!
 
शाम होते ही सवेरे की तलाश रहता है,
सवेरे होते ही अँधेरे की याद आता है,
क्यूँ मुकव्वल हुई मेरी जिन्दगी,
यही सवाल हमेशा खुद से रहता है,
अब तक क्या खोया क्या पाया,
कुछ पता नहीं, कुछ पता नहीं !!

साहिल पे खड़ा हूँ, टूटी कस्ती को साथ लिये,
इस चाहत में कि कोई मांझी ढूंढ़ लूँगा,
और खुद को उस दूर किनारे पे कर लूँगा,
जहाँ खुशियों की बस्ती है, हर चेहरे पे प्यार है,
क्या मिल पायेगा मुझे वो जहां
कुछ पता नहीं, कुछ पता नहीं !!

लाश है तू ... !!


दफन करने पे तुला है यहाँ
इन्सान इन्सान के वजूद को,
चन्द पल के अहम के लिए
लुट रहा है वो अपने ही माँ के सपूत को,
क्या जात क्या पात और क्या मजहब,
आतंक को जेहाद का नाम देना,
क्या यही सिखाते है उनके रब !
गुमनाम और लाश बनके जीने वाले काफिरों,
देख तेरी हैवानियत ने क्या दिया मेरे मुल्क को,
हम अपने ही भाइयों की छवि ढूंढ़ रहे है
इन बिखरें हुए जिस्म के टुकरों में,
और महसूस कर रहे है तेरे जुल्म को !

कर ले तू अब आतंक और जुल्मो की हर हदे पार,
बेच दे तू खुद के ज़मीर को एक बार फिर सरहद के पार
,

देखना एक दिन तेरे इस आतंक के बीच चीख
तेरे अपनों की होगी,
तेरे माँ के आँचल पे दाग तेरे लहू की होगी,
उस वक़्त भी तू अपने गैरत को आवाज़ मत देना,
लाश है तू और
लाश का ढेर लगा देना !!